कटिहार, सितम्बर 22 -- कटिहार, एक संवाददाता। भारतीय रेलवे ने अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू की है, जो किफायती और अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नई पीढ़ी की ट्रेनों की श्रृंखला पेश करती है। यात्रियों के आराम और सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्वदेशी निर्मित ये ट्रेनें देश की आकांक्षाओं और प्रगति के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं। पूर्वोत्तर पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी के लिए किफायती यात्रा खर्च पर आधुनिक सुविधाओं पर ज़ोर देते हुए नई श्रेणी की इस ट्रेनों की शुरुआत की घोषणा की थी। अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें आराम और दक्षता दोनों प्रदान कर इस दृष्टिकोण को साकार करती हैं। भारतीय रेल नेटवर्क पर विभिन्न मार्गों पर कुल 11 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू की गई हैं।...