अररिया, जनवरी 22 -- जोकीहाट(एस)। स्वास्थ्य विभाग की सुस्ती और मीडिया में खबर आने के बाद आखिरकार सिविल सर्जन ने जोकीहाट में चल रहे अवैध नर्सिंग होम और जांच सेंटरों के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार किया है। सीएस ने पिछले दिनों छापेमारी में दोषी पाए गए चार संस्थानों को तत्काल सील करने का निर्देश दिया है। यही नहीं सीएस ने इन चारों संस्थानों के संचालकों के विरुद्ध जोकीहाट थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने का भी आदेश दिया है। इस कार्रवाई की पूरी जिम्मेदारी जोकीहाट के रेफरल प्रभारी और स्वास्थ्य प्रबंधक को जारी एक पत्र के जरिए सौंपी गई है। गौतलब है कि मेडिकल टीम ने करीब एक सप्ताह पहले जोकीहाट के विभिन्न अवैध नर्सिंग होम और जांच सेंटरों पर छापेमारी की थी। जांच के दौरान इन संस्थानों में भारी अनियमितताएं और अवैध संचालन के प्रमाण मिले थे। इसके बावजूद, एक सप्ताह...