अररिया, दिसम्बर 28 -- जोकीहाट, (एस)। प्रखंड में पिछले कुछ दिनों से जारी भीषण ठंड और कनकनी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। पछुआ हवा के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है, इससे पूरा इलाका शीतलहर की चपेट में है। सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाए रहने के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई है, जिसका सीधा असर परिवहन और आम जनजीवन पर पड़ रहा है। ठंड का सबसे ज्यादा असर दैनिक मजदूरों और रेहड़ी-पटरी वालों पर पड़ा है। सुबह देर से बाजार खुलने और शाम को जल्दी सन्नाटा पसर जाने के कारण व्यापार मंदा पड़ गया है। दिहाड़ी मजदूरों को काम ढूंढने में भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस साल की ठंड ने पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। खेती-किसानी के साथ-साथ पशुपालकों के लिए भी यह मौसम चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। अत्यधिक ठंड के कार...