अररिया, जून 10 -- डूमरा कुंड-बेरगाछी मार्ग में चैनपुर पश्चिम जामा मस्जिद के पास सोमवार दोपहर हुआ हादसा मक्का सुखाने से सिंगल रोड होने व बाइक के फिसलने से हुई घटना मृतकों में एक चिरह तो दूसरा डूमरिया वार्ड आठ का था रहने वाला जोकीहाट, एक संवाददाता सोमवार की दोपहर जोकीहाट प्रखंड के डूमरा कुंड-बेरगाछी मार्ग में चैनपुर पश्चिम जामा मस्जिद के पास दो बाइक की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि इस हादसे में तीन अन्य घायल हो गये। बताया गया कि मक्का सुखाने से सिंगल रोड होने व बाइक के फिसलने से यह हादसा हुआ। मृतकों में 25 वर्षीय अकबर चिरह निवासी मुश्ताक का बेटा व 26 वर्षीय मो राजू डूमरिया वार्ड आठ निवासी सिद्दीक का बेटा था। घायलों में चिरह गांव निवासी मुस्ताक का 26 वर्षीय बेटा शमीम, चिरह के ही जहीर का 24 वर्षीय बे...