नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- दिल्ली हाईकोर्ट ने हाल ही में निषेधाज्ञा पारित करते हुए विभिन्न फर्जी वेबसाइट को आगामी बॉलीवुड फिल्म जॉली एलएलबी 3 की अवैध स्ट्रीमिंग, होस्टिंग या स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी। यह फिल्म 19 सितंबर को रिलीज होने वाली है। जस्टिस तेजस करिया की पीठ ने कहा कि फर्जी वेबसाइट तक पहुंच को रोकने में किसी भी तरह की देरी से जियोस्टार को वित्तीय नुकसान हो सकता है। फिल्म में उनके कॉपीराइट का अपूरणीय उल्लंघन हो सकता है। बता दें जियोस्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने फिल्म के लाइन प्रोडक्शन का काम कांगड़ा टॉकीज को सौंपा था। कांगड़ा टॉकीज ने पुष्टि की है कि जियोस्टार फिल्म के सभी बौद्धिक संपदा अधिकारों व शोषण अधिकारों, जिसमें स्क्रिप्ट भी शामिल है, उसका एकमात्र स्वामी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...