सीतामढ़ी, दिसम्बर 29 -- शिवहर। ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश के आलोक में जिले में मनरेगा के जॉब कार्ड धारियों का ई केवाईसी करने का कार्य शुरू किया गया है। इसके साथ जिले के सभी पंचायत में मनरेगा जॉब कार्ड प्राप्त मजदूरों का ई केवाईसी किया जा रहा है। डीपीआरओ अनुराग कुमार रवि ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिले में 91 हजार 729 मनरेगा के सक्रिय जॉबकार्ड धारी है। जिसमें से अब तक 60 हजार 145 जॉब कार्ड धारी का ईकेवाईसी किया जा चुका है । जो कि निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 65.57 फीसदी है। जबकि राज्य स्तर पर यह 64.61 फ़ीसदी ही उपलब्धि हासिल की गई है। मालूम हो कि मनरेगा योजना में पारदर्शिता बढ़ाने एवं मजदूरों के हित में सभी जॉबकार्डधारियो का ईकेवाईसी का कार्य व्यापक पैमाने पर मनरेगा के पंचायत रोजगार सेवक, मनरेगा मेट एवं अन्य पंचायत स्तरीय कर्मि...