नई दिल्ली, जून 8 -- लंबे समय से सीमा विवाद में उलझे चीन और भारत के बीच अकसर तल्खी नजर आ जाती है। वहीं भारत को लेकर चीन के सुर कुछ बदले-बदले नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान से सैन्य टकराव के बीच भी चीन ने भारत के खिलाफ सीधा कोई बयान जारी नहीं किया। अब भारत में चीनी राजदूत शू फेइहोंग ने दोनों देशों की सभ्यता का हवाला देते हुए कहा कि उम्मीद यही है कि आने वाले भविष्य में दोनों देशों के संबंध अच्छे हो जाएंगे। सीमा विवाद का हल निकालने को लेकर जब शू से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, जैसा कि आपके प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और चीन के बीच हजारों साल का संबंध है। वहीं तनाव के तो अभी कुछ ही साल हुए हैं। हमें आगे की ओर देखना है। भविष्य पर ध्यान देना है और आज के युवाओं को तरजीह देनी है। फेइहोंग ने कहा कि दोनों ही देशों की नई पीढ़ी ही उम्मीद की किरण है। ...