इस्लामाबाद, अक्टूबर 9 -- 'ऑपरेशन सिंदूर' में भारतीय हवाई हमलों में परिवार के मारे जाने के बाद जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर ने बड़ा कदम उठाया है। अजहर ने जैश की महिला विंग के शुरू करने का ऐलान किया है। इसका नाम 'जमात-उल-मोमिनात' रखा गया है। इसके साथ ही, जैश आईएसआईएस और बोको हराम वाली लीग में शामिल हो गया है, जिन आतंकी संगठनों की भी महिला विंग है। अजहर ने इस संगठन को चलाने की जिम्मेदारी अपनी बहन को सौंपी है। बहन का पति ऑपरेशन सिंदूर में मारा गया था। पहलगाम हमले के जवाब में हुए ऑपरेशन सिंदूर में जैश का गढ़ भारत ने उड़ा दिया था। जैश के साथ लश्कर के कुल नौ आतंकी ठिकनों पर एयर स्ट्राइक करके 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया था। इस हमले में मसूद अजहर को बच गया था, लेकिन उसके परिवार और करीबियों को मिलाकर दर्जन भर से ज्यादा लोग मारे गए थे...