वाशिंगटन, जून 7 -- भारत का नकल करना पाकिस्तान के लिए भारी पड़ गया। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के नेतृत्व में अमेरिका पहुंचे पाकिस्तानी डेलिगेशन की बेइज्जती हो गई। अमेरिकी सांसद ब्रैड शर्मन ने गुरुवार को पाकिस्तान प्रतिनिधिमंडल को साफ और सख्त संदेश दिया। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ ठोस कदम उठाने और खासकर जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों को खत्म करने की बात कही, जिसने 2002 में पत्रकार डैनियल पर्ल की हत्या की थी। ब्रैड शर्मन ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, "मैंने पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल को आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की अहमियत बताई, खासकर जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ, जिसने मेरे निर्वाचन क्षेत्र के निवासी डैनियल पर्ल की हत्या की थी। उनके परिवार वाले आज भी मेरे जिले में रहते हैं। पाकिस्तान को इस निकृष्ट आतंकी संगठन को खत्म करने के ल...