मुंगेर, जुलाई 20 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। बीआरएम कॉलेज मुंगेर में शनिवार को वनस्पति विज्ञान विभाग ने रोल आफ बोटैनिकल सर्वे आफ इंडिया, बायोडायवर्सिटी कंजर्वेशन, एथनो-बोटैनिकल और टैक्सोनामी रिसर्च विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया । जिसमें मुख्य अतिथि मुंविवि के कुलपति प्रो. संजय कुमार तथा आमंत्रित वक्ता वनस्पति विज्ञानी डा. एए मायो और डा. गोपाल कृष्ण शामिल हुए। अतिथियों का स्वागत संगीत विभागाध्यक्ष डा. मृत्युंजय कुमार मिश्रा ने किया। कुलपति ने विद्यार्थियों को रिसर्च की ओर कदम रखने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि यदि आप ठान लें, तो शोध के क्षेत्र में कुछ भी संभव है। जैव विविधता का संरक्षण समय की सबसे बड़ी मांग है। उन्होंने कहा कि नदियों में गंदा पानी गिरने से पर्यावरण संकट में है। उन्होंने सुझाव दिया कि सीवर के पानी...