हापुड़, दिसम्बर 14 -- थाना क्षेत्र के मसूरी-गुलावठी औद्योगिक क्षेत्र के फेज-एक में स्थित एनवायरनमेंट वेस्ट एलएलपी में रविवार दोपहर अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। आसपास की फैक्ट्रियों में काम कर रहे कर्मचारियों में दहशत फैल गई। जिसके बाद दमकल विभाग को मामले की सूचना दी। दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। जिसके बाद तीन और गाड़ियों ने पहुंचकर दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस घटना में दो कर्मचारी भी झुलस गए थे। केंद्र प्रभारी सचिन बालियान ने बताया कि एनवायरनमेंट वेस्ट एलएलपी में अस्पतालों से निकलने वाले जैव चिकित्सा कचरे का निस्तारण किया जाता है। रविवार दोपहर को कर्मचारी अंदर काम कर रहे थे। इस दौरान कचरे से धुआं उठने लगा। देखते ही देखते आग की...