रुद्रपुर, सितम्बर 11 -- पंतनगर। कृषि महाविद्यालय, कीट विज्ञान विभाग में नाबार्ड प्रायोजित परियोजना के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में किसानों को बताया गया कि लाभकारी कीट, फफूंद एवं वानस्पतिक कीटनाशकों (अग्निअस्त्र, ब्रह्मास्त्र, नीमास्त्र आदि) के प्रयोग से फसलों को सुरक्षित रखा जा सकता है। वैज्ञानिकों ने ट्राइकोडर्मा, ब्यूवेरिया बेसियाना और ट्राइकोग्रामा जैसे जैविक नियंत्रण साधनों का प्रदर्शन भी किया। कार्यक्रम का उद्घाटन अधिष्ठाता डॉ. सुभाष चंद्रा और विभागाध्यक्ष डॉ. प्रमोद मल्ल ने किया। समापन अवसर पर प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी वितरित किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...