मऊ, दिसम्बर 30 -- मऊ, संवाददाता। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय धरती माता बचाओ निगरानी समिति की बैठक मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। जनपद स्तर पर इस समिति की यह प्रथम बैठक थी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने रासायनिक उर्वरकों की खपत को कम करने तथा जैविक उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए किसानों को जागरुक करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को किसानों को जागरूक करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने अधिक से अधिक मृदा परीक्षण कराने तथा किसानों को रासायनिक उर्वरकों से होने वाली हानि तथा जैविक उर्वरकों से होने वाले फायदे से अवगत कराने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। कहा कि मिट्टी के स्वास्थ्य में सुधार एवं वायु प्रदूषण को कम करने तथा भूमि की उर्वरता बनाए रखने के लिए मिट्टी की...