पटना, दिसम्बर 26 -- संजय गांधी जैविक उद्यान में टॉय ट्रेन के जल्द परिचालन के लिए पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रमोद कुमार ने शुक्रवार को विशेष बैठक की। इसमें उन्होंने टॉय ट्रेन के विभिन्न कार्यों में खर्च के लिए 5.81 करोड़ के प्रस्ताव पर सहमति दी, जिसपर राज्य कैबिनेट की स्वीकृति ली जाएगी। टॉय ट्रेन बैट्री चालित इंजन वाला होगा। एक दिन पहले गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्यान भ्रमण में टॉय ट्रेन शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया था। बैठक के बाद विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जैविक उद्यान में आ रहे बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं और दिव्यांगों के लिए उद्यान भ्रमण को सुविधाजनक और यादगार बनाने के लिए टॉय ट्रेन का परिचालन फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है। यह कार्य दानापुर रेल मंडल के जरिए कराया जाएगा। इसके लिए छह ...