कोडरमा, मई 31 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। श्री दिगंबर जैन समाज द्वारा परम पूज्य आचार्य श्री 108 भद्रबाहु सागर जी मुनिराज, ससंघ मुनि श्री108 भाव सागर जी मुनिराज के मंगल आशीर्वाद से जैन धर्म के 15 तीर्थंकर देवाधिदेव 1008 श्री धर्मनाथ भगवान का निर्वाण महोत्सव जैन मंदिर में शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। इसमें सर्वप्रथम प्रातः देवाधिदेव 1008 श्री धर्म नाथ भगवान की प्रतिमा को मंदिर की परिक्रमा करते हुए मंत्रोचार के साथ पांडुक शिला पर विराजमान किया गया। प्रथम अभिषेक करने का सौभाग्य अशोक,बिनोद जैन अजमेरा को प्राप्त हुआ। साथ हीं भक्ति भाव से आचार्य श्री के मुखारबिंद से विश्व शांति मंत्रों के द्वारा शांति धारा हुआ, जिसका सौभाग्य आज के पुण्याजक समाज श्रेष्टि सुरेंद्र जैन काला, प्रभात जैन के परिवार, विजय-विकाश जैन सेठी के परिवार को प्राप्त हुआ।...