शामली, जुलाई 16 -- जैन मिलन शामली ने जूनागढ़ स्थित गिरनार पर्वत की पांचवीं टोंक पर जैन समाज को पूजा के अधिकार से वंचित करने पर कडा आक्रोश व्यक्त करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री से जैन समाज को पूजा का अधिकार दिए जाने की मांग की है। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट में ज्ञापन भी सौंपा गया। मंगलवार को जैन मिलन शामली के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट में गुजरात के मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा तथा जूनागढ स्थित गिरनार पर्वत की पांचवीं टोंक पर जैन समाज के लोगों को पूजा के अधिकार से वंचित करने पर कडा आक्रोश जताया। ज्ञापन में कहा गया है कि भारत का संविधान सभी नागरिकों को उनके धर्म के पालन की स्वतंत्रता प्रदान करता हैं लेकिन 2 जुलाई 2025 को जूनागढ स्थित गिरनार पर्वत की पांचवीं टोंक पर जिस स्थान से जैन धर्म के 22वें तीर्थंकर नेमीनाथ मोक्ष गए, वहां पर जैन स...