बागपत, अगस्त 30 -- नगर के जैन मंदिरों में दस लक्षण पर्व का आयोजन किया गया। पर्व के तीसरे दिन श्रद्धालुओं द्वारा आर्ज़व धर्म अंगीकार किया गया। जिसके चलते मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रमों की धूम रही। दसलक्षण पर्व के तीसरे दिन श्री अजितनाथ दिगंबर जैन मंदिर में मुनि सुव्रतनाथ विधान आयोजित किया गया। ब्रह्मचारी गौरव भैया के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने भगवान अजितनाथ का अभिषेक किया। शांतिधारा व सौधर्म इंद्र बनने का सौभाग्य सुनील जैन, प्रदीप जैन को मिला। इस दौरान सुभाष जैन, राजकुमार जैन, वरदान जैन, मुकेश जैन, सुधीर जैन, आशीष जैन, राजेश जैन, हंस कुमार जैन आदि रहे। कैनाल रोड स्थित श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर उत्तम आर्जव के रूप में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रात: श्री जी का नवहन एवं शांति धारा अक्षय जैन व अभिनव जैन द्व...