मेरठ, अक्टूबर 4 -- सांसद अरुण गोविल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर जैन मुनि प्रतीक सागर महाराज को उत्तर प्रदेश में राजकीय अतिथि का दर्जा देने का अनुरोध किया है। सांसद अरुण गोविल ने कहा है कि जैन मुनि प्रतीक सागर महाराज अपने पावन चातुर्मास हेतु मेरठ जिले में विराजमान हैं और आगामी समय में समीपवर्ती जिलों में भी प्रवचन व भ्रमण करेंगे। जैन मुनि के प्रवचनों से समाज में शांति, सद्भावना एवं नैतिक मूल्यों के प्रति जागृति का संचार हो रहा है। उनके प्रवचनों से लोगों को अपने जीवन को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरणा मिल रही है। सांसद अरुण गोविल ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार सहित विभिन्न राज्यों में जैन मुनि को राजकीय अतिथि का दर्जा प्रदान किया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि उत्तर प्रदेश सरकार जैन मुनि को राजकी...