अलीगढ़, जुलाई 16 -- अलीगढ़। भारतीय जैन मिलन के पदाधिकारियों ने गुजरात के सीएम के नाम डीएम को ज्ञापन दिया है। मामले के मुताबिक जूनागढ़ स्थित श्री तीर्थंकर श्री नेमिनाथ भगवान की मोक्ष स्थली गिरनार पर्वत पर 2 जुलाई को निर्वाण महोत्सव पर पूजा सामग्री अष्ट द्रव्य एवं लाडू न चढ़ाने देने पर जैन समाज में आक्रोश है। भारतीय जैन क्षेत्र से 1 के समस्त पदाधिकारी एवं 25 शाखाओं के अध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष ने रोष, आक्रोश, विरोध व्यक्त किया है। साथ ही यह टोंको पर स्थित पुलिस अधिकारियों द्वारा 2 जुलाई को तलाशी ली गई और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार कर लाडू नहीं चढ़ाने दिया गया। इससे भारत वर्ष के जैन समाज को अत्यधिक पीड़ा हुई है। जैन समाज ने मांग की है कि जूनागढ़ स्थित तीर्थंकर भगवान श्री नेमिनाथ की मोक्ष स्थली श्री गिरनार पर्वत पर पूर्व की तरह पूजा सामग्...