कोडरमा, मई 27 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि श्री दिगंबर जैन समाज के सानिध्य में जैन संत आचार्य श्री 108 भद्रबाहु सागर जी मुनिराज व मुनि श्री 108 भव सागर जी मुनिराज के मंगल आशीर्वाद पर झुमरीतिलैया में सोमवार को विविध कार्यक्रम हुए। इस अवसर पर मुनि श्री 108 भद्रबाहु और भावसागर जी मुनिराज ने बताया कि जीवन को सुंदर कैसे बनाएं। उन्होंने कहा कि आप अपने जीवन में कुछ ना कुछ नियम जरूर लीजिए और मन को धर्म में लगाइए। जब आप खुद को धर्म में लगाएंगे तो आपका जीवन स्वत: ही सुंदर हो जाएगा। मालूम हो कि जैन धर्म के 16 वें तीर्थंकर देवाधिदेव 1008 श्री शांतिनाथ भगवान का निर्वाण महोत्सव सोमवार को धूमधाम से श्री दिगंबर जैन मंदिर में मनाया गया। प्रातः श्री दिगंबर जैन बड़े मंदिर जी में देवाधिदेव 1008 शांति नाथ भगवान के जन्म तप मोक्ष कल्याणक दिवस पर 1008 शांतिनाथ ...