प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 6 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। श्री दिगम्बर जैन मंदिर कटरा मेदनीगंज में जैन धर्म के महापर्व 'पर्वराज पर्युषण पर शनिवार को जैन धर्म के 12वें तीर्थंकर भगवान वासुपूज्य का उनके निर्वाण कल्याणक के अवसर पर विधि-विधान के साथ महाभिषेक और शांतिधारा का अभिषेक हुआ। अभिषेक के समय पूरा मंदिर परिसर भगवान के जयकारों एवं पर्युषण पर्व के जयकारों से गूंज रहा था। भगवान वासुपूज्य का महाभिषेक मंगलमंत्रों, वा‌द्ययन्त्रों एवं जयकारों के बीच सम्पन्न हुआ है। इस अवसर पर जैन समाज के अध्यक्ष ऋषभ चन्द्र जैन ने भगवान वासुपूज्य के शिक्षाओं को अपनाने और उनके अहिंसा धर्म पर चलने बल दिया। इस दौरान दीप कुमार जैन,सुनील कुमार जैन, पवन जैन, निहारिका जैन, प्रीति जैन, गीता जैन, शिवानी जैन, नीलम जैन, सुमत कुमार जैन, अंकुर जैन, यश जैन, अंकित जैन, निर्मल जैन,...