लखनऊ, अक्टूबर 11 -- लखनऊ, संवाददाता। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन की ओर से शुरू हुआ दो दिवसीय कार्निवाल भारतीय संस्कृति एवं सामाजिक समरसता का संदेश दे रहा है। कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि व्यापार बढ़ाने के लिए महिलाओं को यदि किसी प्रकार के लोन की जरूरत है तो वह सरकार से ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कई कार्यक्रम चला रही है। हजरतगंज के मोती महल लॉन में दो दिवसीय कार्निवाल के शुभारंभ अवसर पर अतिथि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी, महापौर सुषमा खर्कवाला, राज्य सूचना आयुक्त दिलीप अग्निहोत्री, स्वरूप इंडस्ट्रीज के प्रमुख आनंद स्वरूप अग्रवाल, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप बंसल, चिन्मय मिशन के चैतन्य कौशिक महाराज आदि रहे। कार्यक्रम का शुभार...