शाहजहांपुर, दिसम्बर 31 -- जैतीपुर थाना क्षेत्र के लालपुर बड़ागांव के मजरा मीरपुर में सोमवार रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार सुबह परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। मृतक की पहचान सुरेश पाल के 30 वर्षीय बेटे अमित पाल के रूप में हुई है। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा और अविवाहित था। अमित जैतीपुर कस्बे में बैंक ऑफ बड़ौदा के पास किराना स्टोर चलाता था। सोमवार शाम दुकान बंद कर घर लौटने के बाद उसने परिवार के साथ खाना खाया और रात में चौपाल पर सोने चला गया। रात में किसी समय उसने चौपाल के कमरे में फांसी लगा ली। मंगलवार सुबह करीब छह बजे पिता ने शव देखा। सूचना पर उपनिरीक्षक रोहिताश कुमार टीम के साथ पहुंचे। परिजनों ने किसी विवाद से इनकार किया है।...