मुजफ्फरपुर, जून 18 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जैतपुर थाना क्षेत्र के बसरा बाजार स्थित एक किराना व जनरल स्टोर्स में मंगलवार रात तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की। बाइक सवार अपराधियों ने गल्ला से करीब 30 हजार रुपये और तीन मोबाइल लूट लिए। वारदात के बाद अपराधी उत्तर दिशा की ओर फरार हो गए। बसरा निवासी व पूर्व जिला पार्षद रामेश्वर साह के भतीजे अरविंद साह ने इसकी शिकायत थाने में की है। उन्होंने बताया कि वह अपनी दुकान बंद कर रहे थे। इस दौरान अपराधी पहुंची और लूटपाट की। वहीं, जिला पार्षद पति शंकर चौधरी एवं पूर्व मुखिया शिवजी राय ने जैतपुर क्षेत्र में लगातार हो रही घटनाओं पर चिंता जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। वहीं, जैतपुर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्...