गोरखपुर, मई 27 -- परौली,हिन्दुस्तान संवाद।क्षेत्र के जैतपुर- बोक्टा मार्ग पर जगह-जगह जानलेवा गड्ढे बन गये है।आवागमन में दिक्कत होने पर सोमवार को ग्रामीण सङक पर उतरकर प्रदर्शन किया।उन्होंने मार्ग के मरम्मत कराने की मांग की। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे युवा नेता संजय सिंह ने बताया कि गोरखपुर- खजनी सिकरीगंज मार्ग के जैतपुर से निकलकर यह मार्ग गोरखपुर-लखनऊ राजमार्ग के बोक्टा में मिलती है। गीडा इंडस्ट्रियल एरिया के कालेसर पानी कि टंकी से लेकर बांसपार,पिपरौली,बसुधा,देईपार गांव के पास इस मार्ग पर जगह-जगह जानलेवा गड्ढे बन गए हैं,जिस पर रोजाना राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जल्द ही मरम्मत नहीं हुई तो वे धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगेञ प्रदर्शन में सिंह,शुभकरन,रामप्रीत,राजमन, अशोक, काशीनाथ,राजकमल, रविन्द्र, धर्...