नोएडा, दिसम्बर 28 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय से महज 500 मीटर की दूरी पर जैतपुर गांव स्थित पार्क अवस्था की भेंट चढ़ रहा है। पार्क की हालत प्रतिदिन खराब हो रही है। यहां की घास सूख चुकी है और दीवार टूट गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारियों से कई बार शिकायत भी की जा चुकी, लेकिन कोई सुनवाई करने के लिए तैयार नहीं है। जैतपुर गांव के पार्क में घने पेड़ लोगों को वृंदावन के जैसी एहसास देते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह पार्क प्राकृतिक है, जिसमें 300 साल से भी अधिक पुराने पेड़ लगे हुए हैं। पार्क के बीचो बीच एक बड़ी झील भी है। जिससे उसकी सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं, जिसे प्राधिकरण द्वारा कई वर्षों पहले विकसित भी किया गया था, लेकिन देखरेख के भाव के चलते प्रतिदिन पार्क बदहाली की ओर बढ़ता जा रहा है। घास सूख गई...