पीलीभीत, दिसम्बर 31 -- कलीनगर। यूथ क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-3 के चौथे लीग मुकाबले में जैड स्क्वाड पूरनपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खजुरिया इलेवन को 34 रनों से पराजित किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पूरनपुर टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 151 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। पूरनपुर की ओर से लालू ने 36, राहिल ने 32, मुश्फिक ने 30, राहुल ने 19 और आकिब ने 15 रनों का योगदान दिया। खजुरिया की गेंदबाजी में दानिस ने 3 विकेट झटके, जबकि अनमोल और जितेंद्र को 2-2 तथा अमित को एक विकेट मिला।लक्ष्य का पीछा करने उतरी खजुरिया इलेवन की टीम दबाव में बिखर गई। हरिओम ने सर्वाधिक 42 रन बनाए, जबकि वंश ने 17, अदनान ने 13 और अमित ने 10 रन जोड़े। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। पूरनपुर के गेंदबाज लालू, राहिल, मुश्फिक और राहुल ने 2-2 वि...