बोकारो, मई 27 -- बोकारो। झारखंड अद्यिविद्य परिषद (जैक) की ओर से 10 वीं मैट्रिक की परीक्षा परिणाम मंगलवार दोपहर में जारी किया गया। परीक्षा से पूर्व जिले के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में प्री बोर्ड टेस्ट का आयोजन किया गया था। जिससे विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों की शैक्षणिक क्षमता में बढ़ोतरी हुई। इससे जिले के छात्रों ने पूरे राज्य में टॉप 6 में अपना स्थान काबिज किया है। उपायुक्त ने जिले के छात्रों,शिक्षकों, जिला शिक्षा पदाधिकारी व अभिभावकों को इस प्रदर्शन के लिए बधाई दी है व आगे भी इस क्रम को जारी रखते हुए और बेहतर करने की बात कहीं है। बोकारो जिला पूरे राज्य में 95.78 प्रतिशत अंक लाकर छठा स्थान प्राप्त किया है। इसमें बोकारो जिले से कुल 23,591 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 22,596 बच्चे प्रमोटेड किये गये हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लो...