देवघर, अगस्त 30 -- मधुपुर प्रतिनिधि झारखंड एकेडेमिक काउंसिल द्वारा आयोजित मैट्रिक व इंटर की पूरक परीक्षा मधुपुर के कुल तीन केंद्रों में चल रही है। शुक्रवार को जैक के पर्यवेक्षक डॉ. अजय कुमार गुप्ता ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। स्थानीय थाना मोड़ अवस्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी उच्च विद्यालय में चल रहे इंटर परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। विद्यालय प्रधानाध्यापक सहदेव मेहरा से केंद्र में कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण परिक्षा संचालन को लेकर सुरक्षा, पेयजल व शौचालय आदि का जानकारी ली। विद्यालय की संचिकाओं का बारिकी से अवलोकन किया। परीक्षा केंद्र की व्यवस्था देख संतोष व्यक्त किया। मौके पर कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। बता दें कि कुल तीन केंद्रों पर मैट्रिक और इंटर की पूरक परीक्षा संचालित हो रही है। जिसमे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी उच्च विद्य...