हजारीबाग, दिसम्बर 25 -- हजारीबाग,नगर प्रतिनिधि। हजारीबाग सिंघानी स्थित जैक एंड जिल स्कूल में वार्षिक खेलकूद का आयोजन हर्ष उल्लाश के साथ किया गया। जिसका उद्घाटन निदेशक सुरोभी राय एवं सचिव मिथिलेश कुमार ने दिप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर सदर विधायक प्रदीप प्रसाद अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अतिथियों ने विद्यालय को संबोधित करते हुए कहा की खेल सिर्फ शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक मजबूती और क्षमता का भी आधार है। इस आयोजन में 500 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिताओं में 100 मीटर 200 मीटर एवं 400 मीटर रिले दौड़, शॉटपुट, लॉन्ग जंप, हाई जंप, रोप स्किपिंग और साथ ही बच्चों के लिए फास्ट द बैलून, स्पून एंड मार्बल रेस, जलेबी रस,शटल रेस जैसी मनोरंजन प्रतिस्पर्धाएं शामिल रही। अंत में विद्यालय प्रबंधक की ओर से प्राचार्य श्यामल कुमार गु...