गुड़गांव, जनवरी 14 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा सोहना ने जेबतराशी और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल फोन और पांच हजार रुपये की नकदी बरामद कर ली गई है। होटल के पास से की थी चोरी चार दिसंबर 2025 को सोहना स्थित शंभू होटल के पास एक व्यक्ति की जैकेट से अज्ञात बदमाशों ने मोबाइल फोन और पांच हजार रुपये नकद निकाल लिए थे। पीड़ित की शिकायत पर शहर सोहना थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराध शाखा सोहना को जांच सौंपी गई थी। नूंह के रहने वाले हैं आरोपी अपराध शाखा की टीम ने तकनीकी सहायता और गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 13 जनवरी को गुरुग्राम से दो संदिग्धों को काबू कि...