मिर्जापुर, जनवरी 14 -- नरायनपुर। अदलहाट थाना क्षेत्र के इंडियन बैंक शाखा नरायनपुर में मंगलवार को अधेड़ के जैकेट का चेन खोलकर 50 हजार रुपये निकालकर महिला उचक्का भाग निकली। पीड़ित बैंक में ही पासबुक प्रिंट करा रहे थे। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है। क्षेत्र के खजुरौल गांव निवासी 52 वर्षीय मनोज सिंह की बेटी की शादी नौ मार्च को तय है। वह बेटी की शादी की तैयारी के लिए इंडियन बैंक नरायनपुर शाखा में एक लाख रुपये निकालने गए थे। मनोज सिंह ने बताया कि अपने खाते से एक लाख रुपये निकालकर जैकेट में रखे थे। इसके बाद बैंक में ही लगे मशीन पर पासबुक प्रिंट कराने लगे। उसी दौरान एक महिला जैकेट का चेन खोलकर 50 हजार रुपये की एक गड्डी निकालकर फरार हो गई। कुछ देर बाद घटना की जानकारी होने पर बैंक के कर्मचारियों को...