रांची, जनवरी 22 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने कक्षा आठवीं की बोर्ड परीक्षा-2026 के लिए आवेदन करने से वंचित रह गए छात्र-छात्राओं के लिए एक महत्वपूर्ण राहत की घोषणा की है। जैक के सचिव जयंत कुमार मिश्र ने स्पष्ट किया है कि जिन छात्रों का आवेदन किन्हीं कारणों से छूट गया है, उन्हें आगामी आठवीं की विशेष परीक्षा, 2026 में बैठने का मौका दिया जाएगा। जैक सचिव ने बताया कि कक्षा आठवीं की बोर्ड परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 जनवरी थी। निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के बाद अब परीक्षा पोर्टल बंद कर दिया गया है और 24 फरवरी को होने वाली परीक्षा की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। हालांकि, कई शिक्षक संघों, अभिभावकों और विद्यालय प्रधानों की ओर से आवेदन की तिथि बढ़ाने का अनुरोध किया गया था, लेकिन समय पर परीक्षाफल जारी...