फरीदाबाद, दिसम्बर 27 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए के संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से शीतकालीन इंटर्नशिप कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस 15 दिवसीय इंटर्नशिप में मीडिया एवं विजुअल कम्युनिकेशन के 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया।इस मौके पर गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. संजय कौशिक मुख्य अतिथि और जेसी बोस विश्वविद्यालय वाईएमसीए के कुलगुरु प्रो. राजीव कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रो. संजय ने प्राचीन एवं रचनात्मक कहानियों के माध्यम से विद्यार्थियों को थ्योरी और प्रैक्टिकल के संतुलन का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि विकसित भारत 2047 का सपना युवाओं के परिश्रम और प्रतिबद्धता पर टिका है। यदि कार्य में जज्बा और अनुशासन हो, तो देश 2047 से पहले भी विकसित हो सक...