फतेहपुर, जून 15 -- जाफरगंज। थाना क्षेत्र के जोनिहा-अमौली मार्ग स्थित मऊदेव गांव में सड़क किनारे बेशकीमती जमीन को लेकर चल रहे लंबे विवाद ने शनिवार को एक बार फिर तूल पकड़ लिया। राजस्व टीम की मौजूदगी में जेसीबी से एक पक्ष द्वारा किए गए निर्माण को गिरा दिया गया, जबकि दूसरी ओर बजरंगबली की प्रतिमा को हटाने का प्रयास ग्रामीण विरोध के कारण टालना पड़ा। मऊदेव गांव में सड़क किनारे चौराहे के पास बेशकीमती जमीन है। यहां की सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर सालों से विवाद की स्थित बनी है। खासकर पिछले छह माह से विवाद गहरा गया है। एक पक्ष मकान निर्माण कराने लगा था तो वहीं दूसरे पक्ष ने धार्मिक रंग देते हुए उस विवादित जमीन पर हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित कर दी थी। दोनों पक्षों की कई बार शिकायतों के बावजूद राजस्व विभाग किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंच सका था। शनिवार ...