गाज़ियाबाद, जून 13 -- गाजियाबाद। सरकारी धनराशि से बने कच्चे रास्ते को जेसीबी से खुर्द-बुर्द करने पर मसूरी पुलिस ने ढबारसी गांव के प्रधानपति को गिरफ्तार कर लिया। 11 जून को हुई घटना के संबंध में पंचायत सचिव ने शुक्रवार को छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। ढबारसी गांव के पंचायत सचिव ने शुक्रवार को मसूरी थाने में केस दर्ज कराया था। उनका कहना था कि पूर्व में ग्राम की निधि से एक कच्चे रास्ते का निर्माण कराया गया था। 11 जून को गांव के कुछ दबंग व्यक्तियों ने जेसीबी की मदद से रास्ता खुर्द-बुर्द करके वहां नाला खोदवा दिया। इस घटना की वीडियो मोबाइल में कैद कर ली गई थी। पंचायत सचिव के मुताबिक ढबारसी गांव निवासी वाशिद प्रधान, मुनफैद, सैफ अली, शारूफ, मुकर्रम, मुबारिक आदि ने सरकारी धनराशि से बने रास्ते को खुर्द-ब...