सुल्तानपुर, अगस्त 20 -- धनपतगंज, संवाददाता। विकासखण्ड अंतर्गत बिनगी गांव में जेसीबी से खोदे गये तालाब पर मनरेगा से भुगतान लेना महंगा पड़ गया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बिनगी गांव निवासी राम प्रताप ने खण्ड विकास अधिकारी व डीएम को शिकायती पत्र देकर ग्राम प्रधान श्रीमती देवी, रोजगार सेवक दयाराम व गांव के ही एक अन्य व्यक्ति ने गांव के ही भिटरिया तालाब को जेसीबी से खुदाई किए जाने व मिट्टी को बेचे जाने के बाद भी मजदूरों के फर्जी मास्टररोल निकालकर सरकारी धन चार लाख 76 हजार 280 रुपये का भुगतान गलत ढंग से ले लिया। आरोप है कि जब उक्त लोग तालाब को जेसीबी से खुदवा रहे थे तब शिकायत कर्ता ने उक्त मामले की शिकायत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से की थी। कोई कार्रवाई न होने पर न्यायालय की शरण ली। न्यायालय ने मामले को गम...