बुलंदशहर, जनवरी 19 -- कोतवाली देहात क्षेत्र के एक व्यक्ति ने चार लोगों पर धोखाधड़ी कर जेसीबी मशीन हड़पने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। देहात पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में गांव ऐतमाद सराय निवासी नजाकत पुत्र सुबराती ने तहरीर देकर बताया कि उसने वर्ष 2019 में एचडीबी फाइनेंस से लोन कराकर एक जेसीबी मशीन खरीदी थी। मार्च 2020 में फरीदाबाद निवासी मोबीन, सलमान, अन्नू नागर और गौतमबुद्धनगर निवासी शकील ने उससे संपर्क किया। पीड़ित के अनुसार, आरोपियों ने मशीन को किराये पर चलाने का सौदा तय किया था। तय हुआ था कि आरोपी मशीन की 56,644 रुपये की मासिक किस्त बैंक में जमा करेंगे और इसके अलावा पीड़ित को 40,000 रुपये प्रति माह किराया देंगे। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने शुरुआती कुछ किस्तें जमा क...