मोतिहारी, सितम्बर 17 -- पहाड़पुर। थाना क्षेत्र के इनारवाभार पंचायत के नरकटिया चौक के पास बनकट मौजा के स्थित खाता संख्या 9, खेसरा संख्या 524 रकवा 6.60 डिसमिल अतिक्रमित गैरमजरूआ मलिक श्रेणी की सरकारी भूमि को मंगलवार को जेसीबी चला कर प्रशासन ने खाली कराया। अतिक्रमण खाली कराने को लेकर दल बल पहुंचे अंचल अधिकारी पुष्कल कुमार ने बताया कि उक्त सरकारी जमीन पर अवैधरूप से कब्जा कर मदरसा का चहारदीवारी बनाया गया था। जिसको लेकर संजय तिवारी उच्च न्यायालय पटना में एमजेसी वाद संख्या 187/25 दायर किया गया था। उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व अनुमंडल अधिकारी के संयुक्त आदेश से अतिक्रमण खाली कराया गया। अतिक्रमण खाली कराने के दौरान विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिला से बड़ी संख्या में पुरुष व महिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी। ...