रांची, सितम्बर 24 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड छात्र मोर्चा (जेसीएम) ने रांची विश्वविद्यालय में कुलपति के नियमित उपलब्ध नहीं होने से विद्यार्थियों को हो रही परेशानी का मुद्दा उठाया। छात्र नेता अमन तिवारी ने कहा कि विद्यार्थियों के कई काम विश्वविद्यालय के कुलपति के नियमित रूप से नहीं बैठने के कारण बाधित हो रहे हैं। कहा, अभी जेट का फॉर्म भरा जा रहा है और इसके लिए विद्यार्थियों को डिग्री सर्टिफिकेट की आवश्यकता हो रही है। विश्वविद्यालय में सर्टिफिकेट को लेकर भीड़ लगी रहती है। ऐसे में कुलपति को विश्वविद्यालय में नियमित रूप से उपस्थित होकर विद्यार्थियों को ससमय सर्टिफिकेट उपलब्ध कराने की पहल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्थिति तत्काल नहीं सुधरती है, तो जेसीएम विश्वविद्यालय में तालाबंदी करने को बाध्य होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...