गोरखपुर, सितम्बर 11 -- गोरखपुर, निज संवाददाता जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन के द्वारा आयाजित जेसी सप्ताह के तीसरे दिन गुरुवार को डिजास्टर मैनेजमेंट विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम एनडीआरएफ की टीम के सहयोग से जेपी एजुकेशन एकेडमी में किया गया। संस्था अध्यक्ष जेसी आयुष गर्ग ने बताया कि आज के समय में आपदा प्रबंधन की जानकारी हर नागरिक के लिए आवश्यक है। प्राकृतिक आपदाएं किसी पूर्व सूचना के बिना आती हैं और इनसे निपटने के लिए हमें मानसिक और शारीरिक रूप से सदैव तैयार रहना चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलदीप सिंह, डिप्टी कमांडेंट एनडीआरएफ ने कहा कि आपदा कभी भी और कहीं भी आ सकती है, इसलिए सतर्कता और तैयारी ही जीवन की सबसे बड़ी सुरक्षा है। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में गौतम गुप्ता, जिला आपदा विशेषज्ञ, सुधीर कुमार, इंस्पेक्टर, एनडीआरएफ, शंतनु, फायर स्टेशन...