रांची, अगस्त 26 -- रांची, संवाददाता। झारखंड स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (जेसिया) की 63वीं वार्षिक आमसभा 30 अगस्त को कोकर औद्योगिक क्षेत्र स्थित उद्योग भवन में होगी। इस अवसर पर वर्ष 2025-26 के लिए एसोसिएशन के नए पदाधिकारियों का चुनाव भी किया जाएगा। चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए पूर्व अध्यक्ष अरुण खेमका को चेयरमैन व फिलिप मैथ्यू को को-चेयरमैन नियुक्त किया गया है। आमसभा के दौरान कार्यकारिणी समिति द्वारा पिछले वर्ष किए गए कार्यों और कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी। आने वाले वर्ष के लिए सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के विकास के लिए योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की जाएगी। एसोसिएशन ने सभी सदस्यों, पूर्व अध्यक्षों व विशिष्ट अतिथियों से आमसभा में भाग लेने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...