रांची, जनवरी 14 -- रांची। जेवी सागर मेमोरियल चिल्ड्रेन क्रिकेट टूर्नामेंट में किंग्स इलेवन टीम विजेता बनी। बीआईटी मेसरा के पॉलिटेक्निक मैदान पर बुधवार को टॉस जीतकर पहले खेलते हुए रॉयल्स इलेवन ने 12 ओवर में 87 रन बनाए। कन्हैया ने 27 और हम्माद ने 14 रन बनाए। किंग्स इलेवन ने 10.4 ओवर में 2 विकेट पर 90 रन बनाकर मैच जीत लिया। विपुल ने नाबाद 26 रन, जबकि प्रभाकर और सृजन ने 13-13 रन बनाए। प्रभाकर को 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। वहीं, जूनियर वर्ग में चॉकलेट चैलेंजर्स चैंपियन बना। बिस्किट ब्लास्टर्स ने 12 ओवर में 115 रन बनाए, जिसके जवाब में चॉकलेट चैलेंजर्स ने 9.2 ओवर में 3 विकेट पर 118 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। प्रिंस राज ने 56 और ऋषित ने 30 रन बनाए। प्रिंस राज को मैन ऑफ द मैच चुना गया। डॉ. जॉयजीत घोष, डॉ. सुजीत मिश्रा और डीके उपाध्याय ने व...