गढ़वा, दिसम्बर 25 -- बिशुनपुरा(गढ़वा), प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में अज्ञात चोरों ने एक ही बिल्डिंग में संचालित शुभ लक्ष्मी वस्रालय मुन्ना ज्वेलर्स में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना बुधवार रात की है। चोरी की घटना की जानकारी गुरुवार सुबह दुकानदार को लगी। घटना में करीब 50 लाख रुपये के जेवर, नकद व कपड़े की चोरी हुई है। घटना के विरोध में व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखीं। प्रखंड मुख्यालय में हुई चोरी की घटना से व्यवसायियों में आक्रोश है। व्यवसायी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं। पीड़ित व्यवासायी बिनोद गुप्ता उर्फ मुन्ना से नेबताया कि दुकान के पीछे के रास्ते से लोहे का ग्रिल तोड़कर चोर अंदर प्रवेश किए। दुकान के अंदर सोना-चांदी रखे अलमीरा को तोड़कर उसमें रखे जेवर और दुकान से कपड़े की चोरी कर ली। चोरों ने दुकान में लगे स...