लखनऊ, अक्टूबर 25 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री इससे पहले हिंडन एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सीधे जेवर एयरपोर्ट पहुंचे। उन्होंने वहां तैयारियों का जायजा लेने के साथ अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री से मुलाकात में जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन की तैयारियों से जुड़ी जानकारी साझा की और अयोध्या में 25 नवंबर को प्रस्तावित ध्वजारोहण समारोह में उनके दौरे को लेकर भी चर्चा की। मुख्यमंत्री शनिवार को दिल्ली में थे। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। राष्ट्रपति रविवार को गाजियाबाद में अस्पताल का उद्घाटन करने वाली हैं। मुख्यमंत्री ने उन्हें राधा-कृष्ण की प्रतिमा भेंट की। उपराष्ट...