ग्रेटर नोएडा, दिसम्बर 26 -- उत्तर प्रदेश के जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास सेक्टर-5 में घर बनाने का मौका मिलेगा। नए साल पर यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण (यीडा) यहां करीब 4 हजार रिहायशी प्लॉटों की योजना लाने की तैयारी में है। इनमें 200, 300 और 450 वर्गमीटर के प्लॉट होंगे। प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि यमुना सिटी में सेक्टर-5 को आवासीय श्रेणी में रखा गया है। यह सेक्टर एयरपोर्ट से कुछ ही दूरी पर है। साथ ही सेक्टर में भूमि अधिग्रहण का कार्य भी चल रहा है, जो कि 90 प्रतिशत तक लगभग पूरा हो गया है। हाल ही में ही प्राधिकरण ने सेक्टर-5 के लिए भीकनपुर गांव के 19 किसानों की लिस्ट का प्रकाशन किया है। इससे पूर्व अन्य गांवों में भी जमीन के लिए किसानों से वार्ता जारी है और अधिग्रहण भी हो चुका है। प्राधिकरण इस सेक्टर में टोपो ग्राफिकल सर्वे ...