बेगुसराय, अक्टूबर 11 -- छौड़ाही, निज संवाददाता। सावंत पंचायत अंतर्गत छौड़ाही निवासी शिक्षा सेवक ने जेवरात लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की संध्या दौलतपुर-मालीपुर पथ पर छौड़ाही हाई स्कूल के समीप किसी बाइक सवार राहगीर का झोला गिर गया था। इसी क्रम में पथ से गुजर रहे बखड्डा में पदस्थापित शिक्षा सेवक लक्ष्मी चौधरी की नजर झोले पर पड़ी। उन्होंने सड़क किनारे से झोला उठाकर उसकी टोह ली तो अंदर एक बैग में सोने व चांदी के जेवरात मिले। उन्होंने तुरंत सोशल मीडिया का सहारा लिया। नतीजतन सुबह होते ही गढ़पुरा प्रखंड के कोरैय गांव निवासी रामसखा साहू की पत्नी छौड़ाही पहुंची। वहां उपस्थित ग्रामीणों के समक्ष शिक्षा सेवक ने कागजात और महिला का सत्यापन कर सभी जेवरात सही सलामत महिला को सुपुर्द कर दिया। इसको लेकर सोशल मीडिया पर दिनभर...