गाज़ियाबाद, सितम्बर 13 -- मोदीनगर। नंदनगरी कॉलोनी में सर्राफ को झांसे में सोने की चेन और लॉकेट चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से जेवरात बरामद कर लिए हैं। एसीपी मोदीनगर अमित कुमार ने बताया कि आरोपी की पहचान निर्मल निवासी गांव शाहजहांपुर थाना भोजपुर के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दुकानदार को बातों में उलझाकर असली सोने की चेन और लॉकेट चोरी कर नकली जेवर रख दिए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...