मेरठ, जनवरी 20 -- जेल से रिहाई के बाद जानलेवा हमले के आरोपी का हुड़दंग और स्टंटबाजी करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। मेडिकल थाने में तेजगढ़ी चौकी इंचार्ज रविन्द्र परिहार की तहरीर पर आरोपी रितिक और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। परीक्षितगढ़ के पासवाड़ा निवासी तरुण मालिक एनएएस कॉलेज का छात्र था। तरुण के फ्लैट पर रितिक जाटव, मीनू कौशिक, अन्नू और दो अन्य ने मारपीट कर फायरिंग कर दी थी। तरुण ने रितिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। नवंबर 2025 में रितिक कोर्ट में सिरेंडर कर जेल चला गया था। शनिवार को न्यायालय से जमानत मिलने के बाद उसकी जेल से रिहाई हो गई। कारों का कफिला उसे लेने पहुंचा थ। विवि रोड पर कारों से हुड़दंग और स्टंटबाजी का वीडियो वायरल हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...