बरेली, अक्टूबर 12 -- बरेली। नगर विकास व ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने शनिवार को बरेली में प्रबुद्व जन सम्मेलन में बोलते हुए कहा कि सरकारी जमीन पर अब एक इंच भी कब्जा नहीं होने दिया जाएगा। अवैध कब्जों और निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मंत्री ने किसी का नाम लिए बिना कहा है कि पहले की सरकारों में जेल से बेल पर आकर माहौल बिगड़ा जाता था, लेकिन अब मोदी और योगी की सरकार है। बेल पर बाहर आकर उपद्रव करने वालों की अब खैर नहीं, शासन ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करेगा। शनिवार को जीजीआईसी स्थित स्मार्ट सिटी के ऑडिटोरियम में आयोजित विकसित उत्तर प्रदेश, समर्थ उत्तर प्रदेश प्रबुद्ध जन सम्मेलन हुआ। नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने बरेली में 84.55 करोड़ रुपये की 130 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा ...